Indian Geography Questions for UPSC In Hindi

Among the various topics, Indian Geography holds significant importance, as it provides insights into the diverse landforms, climatic patterns, natural resources, and socio-economic aspects of the country.

Indian Geography Gk Quiz

In this blog post, we present a comprehensive collection of Indian Geography questions specifically tailored for UPSC aspirants.

India geography mock test in hindi

Q. भारत की पहली यूरेनियम खान कहाँ है?
ANS – जादूगौड़ा

Q. दामोदर घाटी परियोजना किन प्रदेशों में है?
ANS – झारखंड और पश्चिम बंगाल

Q. अरब सागर की राजधानी किसे कहा जाता है?
ANS – कोच्चि बंदरगाह

Q. पश्चिम बंगाल का कूच बिहार किसलिए प्रसिध्द है?
ANS – सिल्क उद्योग

Q. भारत बांग्लादेश के बीच सीमा पर फरक्का बांध परियोजना किस नदी पर है?
ANS – गंगा

Q. एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप बाग़ किस राज्य में स्थित है?
ANS – जम्मू-कश्मीर

Q. आज़ादी के बाद पहली भारत 2011 में सामाजिक, आर्थिक व जातीय जनगणना किस राज्य से शुरू हुई थी?
ANS – त्रिपुरा

Q. भारत की अधिकतर खनिज खदानें किस राज्य में स्थित है?
ANS –  मध्य प्रदेश

Q. “राष्ट्रीय बीज अनुसन्धान व प्रशिक्षण केंद्र” किस स्थान पर स्थित है?
ANS-  वाराणसी

Q. चन्दन श्रेणी किस राज्य में स्थित है?
ANS- राजस्थान

Q. “राष्ट्रीय बीज अनुसन्धान व प्रशिक्षण केंद्र” किस स्थान पर स्थित है?
ANS- वाराणसी

Q. चन्दन श्रेणी किस राज्य में स्थित है?
ANS- राजस्थान

Q. भारत में सर्वाधिक जूट मिलें किस राज्य में स्थित है?
ANS- पश्चिम बंगाल

Q. भारत में सर्वाधिक वर्षा किस कारण होती है?
ANS- उत्तर-पूर्वी मानसून

Q. पेनगंगा किस नदी की सहायक नदी है?
ANS -गोदावरी

Q. निम्नलिखित में से किस स्थान को “थर्ड पोल” कहा जाता है?
ANS- सियाचिन ग्लेशियर

Q. ONGC का पलटाना प्रोजेक्ट किस राज्य में स्थित है?
ANS – त्रिपुरा

Q. मानसून में भारत के अधिकतर राज्यों में भारी वर्षा होती है, निम्नलिखित में से कौन सा राज्य इसका अपवाद है?
ANS-  तमिलनाडु

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *