करेंट अफेयर्स (समसामयिकी): 11 मई 2023 करंट अफेयर्स

In this blog post, we present a collection of current affairs questions that will challenge your understanding and keep you updated on the significant occurrences from various domains.

Current Affairs 11 May 2023

From politics and economics to science and sports, these questions cover a diverse range of topics, ensuring a comprehensive exploration of the day’s noteworthy events.

11 मई 2023 करंट अफेयर्स

हाल ही में ‘ISRO’ ने स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी अवेयरनेस ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया है।

हाल ही में ‘इंडोनेशिया’ में ASEAN शिखर सम्मेलन शुरू हुआ है।

हाल ही में अप्रैल 2023 के लिए ‘फखर जमान’ और ‘नारूमोल चायवई’ को ‘ICC प्लेयर ऑफ द मंथ’ चुना गया है।

हाल ही में भारत और बांग्लादेश के बीच भोलागंज के पहले ‘बॉर्डर हाट’ का उद्घाटन हुआ है।

हाल ही में ‘कस्तूरी रे’ ने अपनी नई किताब ‘द्रौपदी मुर्मू: फ्रॉम ट्राइबल हिंटरलैंडस टू रायसीना हिल्स’ लिखी है।

हाल ही में MakeMyTrip ने ‘माइक्रोसॉफ्ट’ के साथ मिलकर भारतीय भाषाओं में वॉइस असिस्टेंड बुकिंग शुरू की है।

हाल ही में इजरायल देश के विदेशमंत्री ‘एली कोहेन’ तीन दिवसीय यात्रा पर भारत आये है।

हाल ही में तेलंगाना राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘हरे कृष्णा हेरिटेज टॉवर’ की आधारशिला रखी है।

हाल ही में भारत ने म्यांमार देश के ‘सितवे बंदरगाह’ का संचालन शुरू किया है।

हाल ही में नई इमारतों में गैस स्टोव के इस्तेमाल पर प्रतिबन्ध लगाने वाला पहला अमेरिकी राज्य ‘न्यूयॉर्क’ बना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *