14 May 2023 Current Affairs in Hindi । 14 मई 2023 करंट अफेयर्स

In this fast-paced and ever-changing world, being aware of the significant events, developments, and trends is crucial for staying engaged and informed.

14 May 2023 Current Affairs

In this blog post, we bring you a compilation of current affairs questions from the 14th of May, 2023.

14 मई 2023 करंट अफेयर्स

Q.1. हाल ही में ‘विश्व प्रवासी पक्षी दिवस’ कब मनाया गया है ? 
➼ 13 मई

 Q.2. हाल ही में अपराध और सुरक्षा पर G20 सम्मलेन कहाँ आयोजित होगा ? 
➼ गुरुग्राम

Q.3. हाल ही में किसे ‘गोविंद स्वरुप पुरस्कार 2023’ मिला है ?
➼ जयंत विष्णु नार्लीकर 

Q.4. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ब्रिटिश काल से पड़ी 02 लाख एकड़ ‘डॉटेड लैंड’ किसानों को सौंप दी है ? 
➼ आंध्र प्रदेश

Q.5. हाल ही में किस बंदरगाह को ‘सागर श्रेष्ठ सम्मान से सम्मानित किया गया है ? 
➼ कोच्चि बंदरगाह 

Q.6. हाल ही में किस शहर में वैश्विक आयुर्वेद मेला आयोजित किया जाएगा ? 
➼ तिरुवनंतपुरम 

Q.7. हाल ही में किसे ट्विटर का नया CEO नियुक्त किया गया है ? 
➼ लिंडा याकारिनो 

Q.8. हाल ही में वर्ल्ड बैंक ने किस देश में जूनोटिक रोग निवारण के लिए 82 मिलियन अमेरिकी डॉलर की मंजूरी दी है ? 
➼ भारत 

Q.9. हाल ही में किस कंपनी ने के. बालगोपालन को भारत का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है ?
➼ Puma 

 Q. 10. हाल ही में किसने IPL के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक बनाया है ? 
➼ यशस्वी जायसवाल 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *